महाविद्यालय में आयाोजित हुआ जिला स्तरीय युवा सम्मेलन 

बागेश्वर। नेहरू युवा केन्द्र बागेश्वर की ओर से महाविद्यालय कफकोट में जिला स्तरीय युवा सम्मेलन आयाोजित किया गया। जिसका उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य बीसी तिवारी ने किया। उन्होंने कहा कि युवा देश का भविष्य है तथा युवाओं को सामाजिक एवं रचनात्मक कार्यो में बढ़.चढकर अपनी भागीदारी निभानी होगी।

प्राचार्य ने कहा कि नेहरू युवा केन्द्र की ओर से जनपद में चलाये जा रहे कैच द रैन, करियर काउसिंग, खेल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से समाज को एक नई दिशा मिलेगी। उन्होने जिला युवा सम्मेलनों के आयोजन से युवाओं को आपस में विचार विमर्श के माध्यम से कई मुद्दों को समाधान मिल सकता है। नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा अधिकारी ने कहा कि नेहरू युवा केन्द्र जनपद में युवाओं के माध्यम से स्वच्छता, गांवो में पर्सनल कान्टेक्ट, आत्मनिर्भर भारत, फिट इंडिया, कैच द रैन, ग्रामीण खेलकूद एवं सांस्कृतिक विभिन्न विषयों पर वाॅल पेटिंग, भाषण एवं पेटिंग प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। जिसमे युवा बढ़ चढ़कर भागीदारी कर रहे है। युवा सम्मेलन में आयोजित भाषण प्रतियोगित में उर्मिला प्रथम, मनीषा शाही द्वितीय, भरत कपकोटीग तृतीय  तथा पेटिंग प्रतियोगिता में कृतिका प्रथम, कमल जोशी द्वितीय तथा गीता जोशी तृतीय स्थान पर रहे। विजेताओं नेहरू युवा केंद्र की ओर से पुरस्कृत किया गया। ए कार्यक्रम में असिस्टेट प्रोफेसर ममता सुयाल, डाॅ. भावना जोशी, एल्बा मन्डेल, भवगती टम्टा आदि ने भी अपने विचार रखे। इस मौके पर एनवाईवी हिमांशु पाण्डे, उर्मिला बिष्ट, कमलेश गढ़िया, जयदीप कुमार, अंकित भारती आदि मौजूद थे।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
                   
                                                         

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!