गोपेश्वर (चमोली)। चरण पादुका गोथल समिति की ओर से रविवार को गोपेश्वर में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समिति की ओर से इस दौरान प्रदर्शनी लगाकर समिति के तैयार उत्पादों को भी प्रदर्शित किया गया।
रामलीला मैदान गोपेश्वर में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ बदरीनाथ विधायक महेंद्र भट्ट ने किया। उन्होंने कहा कि महिलाओं की ओर से स्थानीय स्तर पर कैरी बैग, प्रसाद, श्रृंगार सामग्री और एलईडी बल्ब जैसे उत्पाद तैयार की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वरोजगार के मॉडल जमीन पर उतारने का कार्य किया जा रहा है। जिससे महिलाओं का आर्थिक व सामाजिक विकास होगा। कार्यक्रम के दौरान समिति की सचिव मीना तिवारी ने वर्षभर की गतिविधियों की जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि समिति की ओर से विभिन्न उत्पादों को तैयार करने के साथ ही सामाजिक व शैक्षिक क्षेत्र में भी कार्य किये जा रहे हैं। जिसके तहत समिति समय-समय पर निराश्रितों की मदद करती है। वहीं विद्यालयों में छात्रों के क्षमता विकास के लिये प्रतियोगिताओं का आयोजन भी करती है। इस मौके पर भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष चंद्रकला तिवाडी, समिति की अध्यक्ष दीपा देवी बीना पंवार, इंदु थपलियाल, सुषमा चैहान, नीरज सिंह बिष्ट, चंडी प्रसाद तिवारी व सुधीर तिवारी आदि मौजूद थे।