पोखरी (चमोली)। चमोली जिले के पोखरी-कैलाखुरी-कुजासू मोटर मार्ग पर पीएमजीएसवाई कैलाखुरी से कुजासू तक डबल कटिंग के कार्य कर रही है। जिससे कुजासू के ग्रामीणों का प्रतीक्षालय और पेयजल लाईन हुई क्षतिग्रस्त हो गई है। जिसको लेकर शुक्रवार को ग्रामीणों ने ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजकर प्रतीक्षालय के पुनर्निर्माण और क्षतिग्र्रस्त पेयजल लाईन को ठीक करने की मांग की है।
प्रधान अनिता देवी, पूर्व प्रधान शिवराज सिंह राणा, बीरेंद्र राणा, कल्याण सिंह राणा, सुनील कंडारी ने कहा कि तीन किलोमीटर कैलाखुरी-कुजासू मोटर मार्ग के प्रथम फेज का निर्माण लोक निर्माण विभाग ने पूरा कर दिया है। लेकिन अब द्वितीय फेज चैड़ीकरण का कार्य पीएमजीएसवाई की ओर किया जा रहा है। इस द्वितीय चरण के कार्य के मलवे से उनकी ग्राम सभा कुजासू, मठियाणा, जखेडा, स्यालतिरी ग्राम सभाओं की पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त हो गयी है। जिस कारण ग्रामीणों को पेयजल संकट से जुझना पड़ रहा है। ग्रामीण को पानी के लिए प्राकृतिक स्रोतो पर निर्भर रहना पड़ रहा है। ग्रामीण का यह भी आरोप है कि सड़क चैड़ीकरण के लिए जो भूमि दी गयी थी उसे नहीं काटा जा रहा है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मांग की है कि उनकी क्षतिग्रस्त पेयजल लाइन व प्रतीक्षालय को ठीक करवाया जाए। अन्यथा ग्रामीणों को प्रदर्शन के लिए विवश होना पड़ेगा।
इधर सहायक अभियंता पीएमजीएसवाई सतपाल सिंह का कहना है कि इसका स्थलीय निरीक्षकण किया जाएगा। प्रतीक्षालय और पेयजल लाईन को नुकसान हुआं होगा तो उन्हें तत्काल ठीक करवा लिया जायेगा साथ ही सड़क चैड़ीकरण की जरुरत के हिसाब से जिन ग्रामीणों के खेत कटे हांेगे और उन्हें मुआवजा नहीं मिला होगा तो उनका मुआवजा उन्हें दिया जायेगा।