थराली (चमोली)। थराली की विधायक मुन्नीदेवी शाह ने शुक्रवार को थराली ब्लॉक सभागार में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक् में विधानसभा के अंतर्गत सड़को से जुड़े विकास कार्याे की धीमी गति पर लोक निर्माण विभाग, एनपीसीसी, पीएमजीएसवाई व ब्रिडकुल के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।
थराली विधायक ने सूना पैनगढ़ मोटरमार्ग को अधूरा छोड़े जाने, कुश महादेव मोटरमार्ग पर चार साल में दो किलोमीटर ही कटिंग हो पाने, सड़को में गड्ढे और थराली-देवाल मोटरमार्ग पर नालियां बन्द होने पर नाराजगी जताई। विधायक ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत भी मानकों के अनुरूप कार्य नही कराए जाने, सड़क निर्माण में खराब गुणवत्ता और बिना डंपिंग जोन के मलबा मनचाहे स्थानों पर फेंके जाने पर भी नाराजगी जताते हुए गुणवत्ता सुधारने के निर्देश दिए।
विधायक ने थराली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जल्द से जल्द एक्सरे टेक्नीशियन की नियुक्ति और अल्ट्रासाउंड खुलवाने के लिए शासन से वार्ता करने का आश्वासन दिया शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए जीर्ण शीर्ण विद्यालय भवनों के मरम्मत कार्य के प्रस्ताव उच्चधिकारियों को भेजने और अधूरे भवनों के निर्माण कार्य को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए। जलनिगम और जल संस्थान के अधिकारियों को बिनातोली और बधाणगढ़ी मंदिर में पेयजल पम्पिंग योजना का प्रस्ताव शासन को भेजे जाने के निर्देश दिए गए वहीं विद्युत विभाग के अधिकारियों को झूलते तारो की मरम्मत करने और बढ़े हुए बिजली के बिलों में सुधार लाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्माण कार्यों में गति लाने एवं गुणवत्ता का विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आम जनता की समस्याओं एवं शिकायतों का समय पर निपटारा करने की भी आवश्यकता महसूस की। बैठक में थराली ब्लॉक प्रमुख कविता नेगी, पूर्व प्रमुख राकेश जोशी मंडल अध्यक्ष रणजीत सिंह नेगी आदि मौजूद थे।