थराली (चमोली)। चमोली जिले सिविल जज जूनियर डीविजन थराली में अधिवक्ताओं एवं न्यायिक कर्मियों को वर्चुअल सिस्टम का एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया।
थराली के न्यायिक भवन में आयोजित एक दिवसीय वर्चुअल प्रशिक्षण का शुभारंभ करते हुए न्यायिक मजिस्ट्रेट थराली साहिस्ता वानो ने कहा कि कोविड-19 के दौरान पूरे देश में न्यायिक व्यवस्था के तमाम कार्यों को वर्चुअल माध्यम से ही किया गया। जिसके बाद यह जरूरी माना जाने लगा कि वर्चुअल माध्यम का न्याय प्रक्रिया से जुड़े सभी लोगों को बेहतरीन तरीके का ज्ञान होना बेहद जरूरी हैं। इसी के तहत पूरे देश में अधिवक्ताओं के साथ ही न्यायिक प्रक्रिया से जुड़े कर्मचारियों एवं अन्य लोगों को प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं। उन्होंने प्रशिक्षण में भाग ले रहे सभी अधिवक्ताओं एवं न्यायिक प्रक्रिया से जुड़े कर्मचारियों से पूरी तन्मयता से प्रशिक्षण में भाग लेने की अपील की। इस दौरान प्रशिक्षण दे रहे मुख्य प्रशिक्षक आदित्य शैली ने कहा कि वर्चुअल के माध्यम से बड़ी आसानी के साथ तमाम कार्यों का संपादन किया जा सकता हैं। जरूरत केवल इसकी तकनीकी को समझने की हैं। इस अवसर पर बार एसोसिएशन थराली के अध्यक्ष देवीदत्त कुनियाल ने भी प्रशिक्षण में भाग ले रहे सभी अधिवक्ताओं से पूरे लग्न एवं मेहनत के साथ प्रशिक्षण लेने की अपील की। इस मौके पर अधिवक्ता विक्रम सिंह रावत, लखपत सिंह बिष्ट, संतोष रावत, पृथ्वी सिंह नेगी, हरीश सौनी, देवेंद्र सिंह रावत, महिपाल नेगी आदि मौजूद थे।