गोपेश्वर (चमोली)। राज्य में कोरोना संक्रमण को देखते हुए विधानसभा चुनाव में जहां रैली व जनसभा के आयोजन पर रोक लगाई गई हैं। ऐसे में प्रत्याशियों को चुनाव प्रचार में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अब प्रत्याशी चुनाव प्रचार के लिये सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर बेहतर प्रदर्शन कर रहे मंचों की तलाश में जुटे हुए हैं। कई मामलों में प्रत्याशियों की ओर से स्वयं खर्च वहन कर फेसबुक पेज को बूस्ट भी करवाया जा रहा है।
बता दें, कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए चुनाव आयोग की ओर से राज्य में 22 जनवरी तक रैली और जनसभा के आयोजन के प्रतिबंधित किया गया है। ऐसे में दिग्गज नेताओं को भी शक्ति प्रदर्शन के माध्यम से मतदान प्रभावित करने में दिक्कतें आ रही हैं। जहां प्रत्याशियों के सम्मुख अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने की चुनौती बनी हुई है। वहीं सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अधिक लोगों की पहुंच वाले मंचों की प्रासांगिकता बढ गई है। प्रत्याशियों की ओर से अधिक संख्या वाले प्लेफार्म पर अपनी बात रखी जा रही है।