गोपेश्वर (चमोली)। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर के निकटवर्ती गांव सेंटुना के भनाक तोक में पेड़वाले गुरूजी धनसिंह घरिया के नेतृत्व में ग्रामीणों ने अखरोट और खुमानी के चार सौ से अधिक पौधों का रोपण शरद कालीन पौधरोपण अभियान का शुभारंभ किया। पेड़वाले गुरूजी ने मिश्रित वन को बढ़ाने के लिए सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि प्राणवायु दायक पेड पौधों को ज्यादा से ज्यादा रोप कर प्रकृति को संवारने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें ताकि हमारा पर्यावरण स्वच्छ रह सके। इस अवसर पर बच्ची देवी, तारा देवी, नीलम देवी, जयंती देवी, मुक्की देवी, शुक्री देवी, कुसुमलता, पान सिंह, सुरवीर सिंह आदि मौजूद रहे।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें