गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के भविष्य बदरी गांव से बीते नवम्बर में पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छ भारत अभियान को लेकर गौ गंगा साइकिल यात्रा के लिये रवाना हुए सौरभ ने सोमवार को दिल्ली के इंडिया गेट पर यात्रा का समापन किया। सौरभ के दिल्ली पहुंचने पर यहां विहिप की दिल्ली इकाई के कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत कर उन्हें सम्मानित किया। सौरभ 81 दिनों में 85 सौ किलोमीटर की यात्रा पूर्ण कर दिल्ली पहुंचा।
बता दें, कि बीते पांच नवम्बर को सौरभ भविष्य बदरी गांव से गंगासागर तक की साइकिल यात्रा पर निकला था। जिसके बाद 33 दिनों में उत्तर प्रदेश के 27 और उत्तराखंड के पांच जिलों के साथ अन्य राज्यों से होते हुए 33 सौ किलोमीटर की साइकिल यात्रा पूरी कर वह नौ दिसम्बर को गंगासागर पहुंचा। जहां से 10 दिसम्बर को सौरभ ने यात्रा का दूसरा चरण गंगासागर से दिल्ली का आगाज किया। जिसके बाद 16 दिनों में 28 सौ किलोमीटर की दूरी साइकिल से पूरी कर सोमवार को सौरभ दिल्ली पहुंच गया है। सौरभ का कहना है कि यात्रा के दौरान मिले लोगों ने पर्यावरण सरंक्षण और स्वच्छ भारत अभियान को लेकर उनकी मुहीम को समर्थन दिया है। अब वे पर्यावरण संरक्षण को लेकर लोगों को पौधरोपण और संरक्षण के लिये जन जागरुकता अभियान चलाने की योजना बना रहे हैं।