गोपेश्वर (चमोली)। गणतंत्र दिवस मनाने के लिये जिला मुख्यालय गोपेश्वर में पुलिस और प्रशासन की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जहां जिला प्रशासन के निर्देश पर जिले के विभागीय कार्यालयों को प्रकाशमान किया गया है। वहीं पुलिस के ओर से गोपेश्वर पुलिस मैदान में आयोजित होने वाली परेड की तैयारियां पूरी कर ली गई है। मंगलवार को पुलिस, एनसीसी कैडेट्स और आईटीबीपी की ओर से फुल ड्रेस परेड का अभ्यास किया गया। वहीं मैदान में महिला पुलिस जवानों की ओर से शानदार रंगोली बनाई गई है।
प्रतिवर्ष पुलिस प्रशासन की ओर से यहां पुलिस मैदान में गणतंत्र दिवस का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। जिला प्रशासन की ओर से विभिन्न विभागों की झांकियों को परेड में शामिल किया जाता है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस बार कार्यक्रम के समय में कटौती की गई है। कार्यक्रम के अनुसार गणतंत्र दिवस के मौके पर कोरोना गाइड लाइनां का अनुपालन करते हुए पुलिस मैदान में कार्यक्रम आयोजन की व्यवस्था की गई है। पुलिस मैदान में 10 बजकर 40 मिनट से परेड व अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना की ओर से परेड का मान प्रणाम लेने के साथ ही ध्वजारोहण किया किया जाएगा।