posted on : January 25, 2022 6:47 pm
गोपेश्वर (चमोली)। गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाली गणतंत्र दिवस परेड में इस वर्ष श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय परिसर गोपेश्वर, चमोली की तीन एनसीसी कैडेट्स प्रिया (सांस्कृतिक कार्यक्रम), दीपशिखा (प्रधानमंत्री रैली), अनीशा (राजपथ रैली) में प्रतिभाग कर रही हैं।
एनसीसी प्रभारी डॉ. बीसी शाह ने बताया कि पहली बार गोपेश्वर महाविद्यालय की तीन छात्राओं को एक साथ राजपथ में प्रतिभाग करने का अवसर प्राप्त हुआ है। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. आरके गुप्ता ने कहा कि गोपेश्वर महाविद्यालय, सीमांत जनपद चमोली सहित पूरे उत्तराखंड के लिए यह गौरवशाली पल है और पहाड़ की इन बेटियों पर हम सबको नाज है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
