गोपेश्वर (चमोली)। उत्तराखंड पुलिस वाइफ वेलफेयर एसोसिएशन (उपवा) के तहत पुलिस मैदान गोपेश्वर में अरिहन्त हास्पिटल देहरादून की ओर से रविवार को एक दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस कर्मियों के साथ ही उनके परिवार के 871 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर स्वस्थ रहने के टिप्स दिये गये।
उपवा की अध्यक्ष अलकनन्दा अशोक की प्रेरणा तथा पुलिस अधीक्षक चमोली श्वेता चैबे के निर्देशानुसार पुलिस कर्मचारी उनके पारिवारिक सदस्यों को शारीरिक रुप से स्वस्थ रखने के उद्देश्य से पुलिस मैदान गोपेश्वर में पुलिस परिवार की महिलाओं, बच्चों एवं पुलिस कर्मियों के लिए अरिहन्त हास्पिटल देहरादून की ओर से एक दिवसीय निरूशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर में दूरस्थ क्षेत्रो से आये लोगो ने काफी संख्या में प्रतिभाग किया। स्वास्थ्य शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने पुलिस परिवार की महिलाओ, बच्चों एवं पुलिस कर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस दौरान विशेषज्ञों ने पुलिसकर्मियों को वर्तमान परिदृश्य में प्रचलित विभिन्न रोगों से बचाव के लिए टिप्स देते हुए अपनी दिनचर्या में संतुलित आहार, व्यवस्थित जीवनशैली, प्रतिदिन व्यायाम कर स्वस्थ जीवनशैली के लिए प्रेरित किया गया। तथा स्वास्थ्य संबंधी काउंसलिंग की गई। टीम ने महिला संबंधी समस्याओं के संबंध में परामर्श दिया। शिविर में अरिहन्त हास्पिटल देहरादून से विशेषज्ञों की टीम में सर्जन डा. अभिषेक जैन, फिजिशियन डा. आनन्द शुक्ला, हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. विष्णु, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ अभय, डा. रिंकी रावत, स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. प्रतिभा बहुगुणा, एवं संजीवनी हेल्थकेयर से डा. भागवत रतूडी ने प्रतिभाग किया।