बागेश्वर। नेहरू युवा केन्द्र बागेश्वर के तत्वावधान में रविवार को युवाओं के लिए स्वास्थ्य एवं फिटनेस फिट इण्डिया पर जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। जिसमें युवाओं को योग, व्यायाम, नेचर वाॅक एक्सरसाइज का अभ्यास करवा गया।
दीन दयाल उपाध्याय कौशल विकास के प्रशिक्षक नीतेश कुमार ने नेहरू युवा केन्द्र बागेश्वर से यह गुजारिश की कि इस कार्यक्रम हर क्षेत्र में चलाये जाने चाहिए जिससे युवा हमेशा फिट एवं स्वस्थ्य रहें तथा स्वास्थ्य भी हर समय स्वस्थ रहें इससे युवाओं का मानसिक एवं बौद्विक विकास भी बढेगा। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे ऐसे योगा अभ्यास कार्यक्रम को वे अपने आस पडोस के युवाओं को भी जागरूक करें। जिससे उन्हे भी लाभ मिल सके। केन्द्र की ओर से जल शक्ति अभियान के तहत जल संरक्षण संदेश के प्रचार-प्रसार के दिवार पेटिंग भी करवाई गई तथा युवाओं को जल संरक्षण के उपायों पर भी चर्चा की गई जिससे भविष्य में जल संकट से निदान मिल सकें। इस अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र बागेश्वर के जिला युवा समन्वयक ध्रुव डोगरा ने कहा कि युवाओं को सदैव देश के हितार्थ होने वाले कार्यक्रमों के प्रति अपना विशेष योगदान देना चाहिए। इस अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र बागेश्वर के एनवाईवी हिमांशु पाण्डे, कमलेश गढ़िया, कंचन आर्या, योजना आर्या, उर्मिला, काशनी, जयदीप कुमार, अभिजीत प्रकाश अंकित कुमार आदि मौजूद रहें।