गोपेश्वर (चमोली)। पर्यावरण संरक्षण के लिये चमोली जिले के रैंणी गांव से शुरु हुए चिपको आंदोलन की 48वीं वर्षगांठ को ग्रामीणों ने धूमधाम से मनाने की तैयारियां शुरु कर ली हैं। ग्रामीणों की ओर से यहां 26 मार्च को होने वाले कार्यक्रम की तैयारियां शुरु कर दी गई है। बीते वर्ष 2021 में ऋषिगंगा में आई बाढ से हुई तबाही के चलते ग्रामीणों की ओर से चिपको की वर्षगांठ नहीं मनाई गई थी। ऐसे में इस वर्ष आयोजन को लेकर ग्रामीणों में खासा उत्साह बना हुआ है।
बता दें रैंणी गांव के लोग आज भी चिपको की वर्षगांठ को यहां बड़े धूमधाम से मनाते हैं। स्थानीय निवासी पुष्कर सिंह राणा ने बताया कि इस वर्ष नीती-माणा गौरा देवी पर्यावरण संरक्षण एवं सामाजिक विकास समिति की ओर से चिपको की वर्षगांठ पर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान यहां चिपको आंदोलन के प्रतिभागियों को सम्मान करने के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम व पर्यावरण सरंक्षण को लेकर गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा।