कर्णप्रयाग (चमोली)। चमोली जिले के कर्णप्रयाग के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में नमामि गंगे अभियान के तहत 16 मार्च से 31 मार्च तक आयोजित गंगा स्वच्छता पखवाड़ा गुरूवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ संपन्न हो गया है।
गंगा स्वच्छता पखवाड़ा के तहत महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने राज्य परियोजना प्रबन्धन गु्रप एसपीएमजी, नमामि गंगे उत्तराखंड निर्देशानुसार आम जनमानस को राष्ट्रीय नदी गंगा और सहायक नदियो की स्वच्छता के महत्व को वृहद स्तर पर प्रचारित करना तथा गंगा नदी के प्रति जनमानस मे गर्व और स्वामित्व की भावना को उजागर करने के उद्देश्य के साथ विभिन्न सांस्कृतिक और जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
महाविद्यालय मे गंगा स्वच्छता पखवाड़ा के अन्तर्गत विभिन्न गतिविधियो का आयोजन किया गया। जिसमे अलकनंदा एंव पिण्डर नदी के तट पर स्वच्छता अभियान, श्रमदान, गंगा आरती का आयोजन, नुक्कड नाटक, पदयात्रा, गंगा की शपथ दिलाई गयी। गंगा स्वच्छता पखवाड़े के समापन्न समारोह मे महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. एमएस कण्डारी, नमामि गंगे के नोडल अधिकारी डॉ आरसी भट्ट, डॉ. राधा रावत, डॉ. कविता पाठक, डॉ चन्दावती टमटा, डॉ. इन्द्रेश पाण्डेय, डॉ रूपेश कुमार श्रीवास्तव, डॉ. हरीश चन्द्र रतूडी, डॉ. नेतराम, डॉ वीआर अंन्थवाल आदि मौजूद थे।