पोखरी (चमोली)। चमोली जिले के पोखरी विकास खंड कार्यालय में शनिवार को समाज कल्याण विभाग चमोली की ओर से बहुद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सरकार की ओर से चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी गई साथ ही शिविर में विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्र भी बनाये गये।
पोखरी में आयोजित शिविर में समाज कल्याण की ओर से संचालित योजनाओं वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, किसान पेंशन, परित्यकता पेंशन, तीलू रौतेली पेंशन, बौना पेंशन एवं अन्ययोजनाओं की जानकारी शिविर में उपस्थित लोगों को दी गयी। शिविर में विधवा पेंशन के पांच, वृद्धावस्था पेंशन के आठ, शादी फार्म तीन, दिव्यांग प्रमाण पत्र 30, यूडीआईडी कार्ड के २२ प्रमाणपत्र निर्गत किये गये। साथ ही डाकघर के 21 खाते भी खोले गये। शिविर ब्लाक प्रमुख प्रीति भंडारी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस मौके पर जिला समाज कल्याण अधिकारी टीआर मलेठा, मुख्य चिकित्साधीक्षक जिला चिकित्सालय गोपेश्वर डा. जीएस चुफाल, डा. एमएस खाली, डा. विजय पुरोहित, खण्ड विकास अधिकारी महेश प्रसाद वशिष्ठ, उपखण्ड विकास अधिकारी बृज मोहन नेगी, सहायक समाज कल्याण अधिकारी जीएस जमल़की आदि मौजूद थे।