गोपेश्वर (चमोली)। खेल विभाग चमोली के तत्वावधान में 27 दिसम्बर से दो जनवरी तक कोरोना सक्रंमण से स्वस्थ हुए लोगों के लिए आयोजित वाकाथान प्रतियोगिता के दूसरे दिन सोमवार को फुटबाॅल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ जिला फुटबाल संघ चमोली के महासचिव तनवीर अहमद ने किया गया।
फुटबाल प्रतियोगिता में चार टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रथम मैच में कोविड यल्लो ने कोविड रेड को 1-0 से तथा द्वितीय मैच में कोविड पिंक ने कोविड ग्रीन को 2-0 से पराजित कर फाइनल मंे प्रवेश किया।
फाइनल मैच में कोविड यल्लो ने कोविड पिंक को 2-0 से पराजित कर जनपद स्तरीय कोविड विनर फुटबाल प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया। विजेता टीम की ओर से हरीश रावत ने मैच के 16वें मिनट में तथा मनोज फरस्वाण ने मैच के 29वें मिनट में क्रमश- 1-1 गोल किये जबकि उप विजेता टीम कोई गोल नहीं कर पायी। प्रतियोगिता के निर्णायक की भूमिका में जयवीर सिंह रावत, रमेश पंखोली, रश्मि बिष्ट, अजीत सिंह व विकेन्द्र चैहान रहे। प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ी को प्रभारी जिला क्रीड़ाधिकारी गिरीश कुमार ने पुरस्का वितरित किये गये। इस अवसर पर विक्रम सिंह चैधरी, एनएस नेगी, राजपाल सिंह, उत्तम सिंह आदि मौजूद रहे। 29 दिसम्बर को कोरोना संक्रमण से स्वस्थ हुए लोगों के लिए क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा।