देवाल (चमोली)। चमोली जिले के देवाल विकास खंड के वाण गांव में गुरूवार को आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी अभियान की संगोष्ठी आयोजित की गई जिसमें किसानों और पशुपालकों को प्रधानमंत्री किसान निधि, केसीसी, पशुधन केसीसी, मत्स्य केसीसी सहित विभिन्न जानकारियां ग्रामीणों, किसानों, पशुपालकों को दी गयी।
देवाल के वाण में आयोजित इस गोष्ठी में पशुपालन विभाग ने पशुपालन केसीसी, फसल बीमा योजना, कृषि विभाग नें केसीसी और उत्तराखंड ग्रामीण बैंक नें ग्रामीणों सरकार की ओर से चलायी जा रही योजनाओं के बारें में जानकारी साथ ही ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण किया। इसके अलावा ग्रामीणों को अधिक से अधिक संख्या में प्रधानमंत्री किसान योजनाओं का लाभ लेने के लिए जागरूक किया। जनपद में 25 अप्रैल से एक मई तक चलाये जा रहे इस अभियान का मूल उद्देश्य ग्रामीणों प्रधानमंत्री किसान योजनाओं से लाभान्वित करना है। इस अवसर पर ऐडीओ कृषि विभाग आशीष चैधरी, मंयक सिंधिया, प्रबंधक उत्तराखंड ग्रामीण बैंक लक्ष्मण बिष्ट, नाबार्ड के घनश्याम बिष्ट, विशाल कुंवर, कुशल सिंह कनियाल, पशुपालन विभाग, पुष्पा देवी ग्राम प्रधान वाण, क्षेत्र पंचायत सदस्य रामेश्वरी देवी आदि मौजूद थे।