निजी बस से दिल्ली से घर लौट रही था छात्र
हल्द्वानी। आरोप वसुंधरा कॉलोनी में रहने वाले छात्र के परिजनों ने लगाया है दिल्ली से एक निजी बस में बैठ कर घर लौट रहे छात्र को जहरखुरानी गिरोह ने अपना शिकार बना लिया। साथ ही अचेत अवस्था में ही बस के ड्राइवर ने भी उसे नीचे उतार दिया, सही समय पर इलाज ना मिलने के कारण उसकी मौत हो गई। गुरुवार को मृतक के स्वजन पुलिस बहुद्देश्यीय भवन में अफसरों से मिले, जहां उन्होंने निजी बस संचालक व उसके स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
रुद्रपुर की वसुंधरा में रहने वाला 23 वर्षीय उत्कर्ष सक्सेना पुत्र स्व. विनय कुमार सक्सेना दिल्ली में सीए की पढ़ाई कर रहा था, उत्कर्ष मंगलवार की रात को एक निजी बस से दिल्ली से रुद्रपुर अपने घर की ओर निकला। लेकिन वह रुद्रपुर की बजाय हल्द्वानी पहुंच गया। स्वजनों ने आशंका जताई है कि उसे जहरखुरानों ने अपना शिकार बनाया होगा, क्योंकि उत्कर्ष का पर्स गायब था, वहीं निजी बस स्टाफ ने भी उसे बेसुध अवस्था में ही चैराहे पर उतार दिया गया। स्थानीय लोगों ने उसे बेसुध अवस्था में देखा तो उन्होंने उसे अस्पताल पहंुचाया, वहीं बुधवार की दोपहर उसने दम तोड़ दिया। परिजनों ने निजी बस संचालक व उसके स्टाफ पर आरोप लगाते हुये कहा कि यदि उसे अचेत अवस्था में बस से नहीं उतारा जाता तथा समय से अस्पताल ले जाया जाता तो उसकी जान बच जाती। परिवार वालों ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।