चमोली। सुगम एवमं सुरक्षित यातायात संचालन के लिए चमोली में किया गया टेक्सी स्टॉप स्टैंड चिन्हीकरण, सर्किल बनाकर स्थान निर्धारित किये गए । हिमवंत प्रदेश उत्तराखंड में चारधाम यात्रा का आरम्भ निकटम है। जहां इस वर्ष चारधाम यात्रा के चरम में रहने की संभावना है वही निर्वाध एवम सुरक्षित यातायात के लिए उत्तराखंड पुलिस अपनी तैयारियां में जुटी है । जिस क्रम में आज पुलिस अधीक्षक चमोली श्वेता चौबे के निर्देशन में सीमांत जनपद चमोली में यातायात पुलिस एवमं कोतवाली चमोली ने टेक्सी यूनियन चमोली से गोष्टी की एवमं सफल एवमं सुगम यातायात के लिए टेक्सी स्टैंड में वाहनों के लिए अलग अलग मार्गों हेतु स्टॉप स्टैंड चिन्हित किया। जिस प्रक्रिया में प्रत्येक मार्ग हेतु पेंट के माध्यम से सर्किल बना कर टैक्सियों हेतु स्थान निर्धारित किया गया।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें