कोटद्वार। कोटद्वार, दुगड्डा रोड लालपुल के नीचे नदी से एक शव को SDRF उत्तराखंड पुलिस ने किया बरामद। आज 03 मई 2022 को एक पर्यटक द्वारा हेल्पलाइन नंबर 112 से सूचना दी गई कि दुगड्डा रोड के पास नदी में एक शव दिखाई दे रहा है। उक्त सूचना को जिला पुलिस द्वारा SDRF को सूचित कराया गया। सूचना मिलने पर SDRF पोस्ट कोटद्वार से मुख्य आरक्षी प्रेम प्रकाश के नेतृत्व में टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। SDRF टीम को घटनास्थल, दुगड्डा मार्ग पर लालपुल कोटद्वार के नीचे खोह नदी में सर्चिंग करने पर एक पुरुष का शव दिखाई दिया। SDRF टीम द्वारा उक्त शव को बरामद कर बॉडी बैग के माध्यम से जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।जिसकी पहचान अनिल कुमार निवासी सिंबलचौड़ निकट गैस गोदाम कोटद्वार के रूप में हुई।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें