गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर के फ्लूड हाउस राजस्व विभाग कालोनी जीरो बैंड के एक कमरे से ताला तोड़कर नगदी और जेवरात चोरी की घटना में संलिप्त युवक को पुलिस ने मंगलवार को गोपेश्वर के पोखरी बैंड से गिरफ्तार कर लिया है। जिसे न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
मामले के अनुसार 14 अप्रैल को फ्लूड हाउस निवासी राकेश नेगी ने थाना गोपेश्वर में तहरीर दी कि 11 अप्रैल को दिन के समय जब उनके घर पर कोई नहीं था उस समय किसी अज्ञात ने उनके घर का ताला तोडकर अलमारी का लाॅक तोडकर सारे गहने और लगभग तीन-चार हजार रुपये चोरी कर लिये है। सूचना पर पुलिस अधीक्षक चमोली श्वेता चैबे घटना का गंभीरता से संज्ञान लेते हुए घटना के शीघ्र अनावरण एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी के लि तत्काल थानाध्यक्ष गोपेश्वर को निर्देशित करते हुए थाना गोपेश्वर में मामला पंजीकृत किया गया। थानाध्यक्ष गोपेश्वर की ओर से अभियुक्त की गिरफ्तारी के लि टीम गठित की गई। टीम की ओर से छानबीन और सर्विलांस शाखा की मदद से अभियुक्त बाबूराम (35) पुत्र माठाराम, निवासी ग्राम ड्राल, पो.ऑफिस सतोण शिमला हिमांचल प्रदेश को को पोखरी बैण्ड गोपेश्वर से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से चोरी किया हुआ सामान बरामद किया गया। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक संजीव कुमार चैहान, सिपाही सतेंद्र सिंह, परविंद सिंह, राजेंद्र आदि शामिल थे।
बरामद माल
एक पेंडिल पीली धातु का, एक जोड़ी झुमके पीली धातु के, एक नाक की लौंग पीली धातु की, एक जोड़ी कान की रिंग पीली धातु की।