पिथौरागढ़। बुधवार को 10.03 बजे जनपद अन्तर्गत भूकंप के झटके महसूस होने की सूचना प्राप्त हुई। जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र पिथौरागढ़ द्वारा जनपद के समस्त तहसील क्षेत्रांर्गत तथा जनपद पुलिस नियंत्रण कक्ष पिथौरागढ़ द्वारा समस्त थाना क्षेत्रांर्गत भूकंप से क्षति होने सम्बन्धी सूचना प्राप्त की गई। समस्त तहसील/ थाना क्षेत्रांर्गत भूकम्प से क्षति होने की कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है।
भूकम्प का अभिकेन्द्र-तहसील डीडीहाट/ थाना अस्कोट क्षेत्रांर्गत।
भूकम्प की तीव्रता-4.6 रिक्टर।
गहराई-05 किमी.
अक्षांतर-29.73 N
देशांतर-80.34 E
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें