थराली (चमोली)। सरस्वती शिशु मंदिर थराली में शिशु भारती का गठन करते हुए नैतिक भूषण को अध्य्क्ष, आशीष सिंह को मंत्री और तेजश बहुगुणा को सेनापति बनाया गया है।
निर्वाचित कार्यकारणी को नगर पंचायत थराली की अध्यक्ष दीपा भारती ने विधिवत पड़ एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर कार्यक्रम अध्य्ाक्ष यमुनादत्त उनियाल ने स्कूली बच्चों को शिशु भारती के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि इससे नेतृत्व की भावना बनती है। विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रमेश पुरोहित ने कहा कि शिशु मंदिर में पढ़कर बच्चो में संस्कारों का विकास होता है। विद्यालय के प्राचार्य भगवती प्रसाद गोस्वामी ने उपस्थिति अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर आभार प्रकट किया। इस दौरान विद्यालय के आचार्यगण कुशलानंद, परमवीर, संजय प्रसाद, ममता चंदोला, स्वाति रावत, बबिता चंदोला एवं गंभीर सिंह आदि उपस्थित थे।