जोशीमठ (चमोली)। जोशीमठ नृसिंह मंदिर बाईपास से लोग अपनी जान हथेली पर रख कर यात्रा कर रहे है। बतादें कि बदरीनाथ नृसिंह मंदिर बाईपास पर 100 मीटर सड़क पर लोक निर्माण विभाग की ओर से बिना डामरीकरण के छोड़ दिया है। जिससे वहां पर वाहनो को आवाजाही करने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बुधवार को दो वाहन इस सड़क पर फंस गए जिससे अन्य वाहनो को आवाजाही करने मे भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इसी सड़क से गढ़वाल आयुक्त भी बुधवार की सुबह गुजरे थे लेकिन इस ओर उनका ध्यान तक नही गया। गौरतलब है कि इस सड़क से कई वीवीआइपी वीआईपी यात्राकाल के दौरान गुजर रहे है। लेकिन इस बाईपास के हालात अभी तक नही सुधर पाए है। जिससे तीर्थ यात्रिओ सहित स्थानीय लोगों को भारी दिक्कतों से दो चार होना पड़ रहा है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें