उत्तरकाशी (कीर्तिनिधी सजवाण)। यमुनोत्री पैदल मार्ग पर तैनात शुभम पंवार एक तीर्थ यात्री के लिए फरिश्ता बनकर आए। पुराना भैरव मंदिर के पास तैनात एफएमआर शुभम पंवार ने तीर्थ यात्री की जान बचाई। श्री यमुनोत्री धाम जा रहें महाराष्ट्र के तीर्थ यात्री का भैरव मंदिर के समीप अचानक ऑक्सीजन लेवल कम हो गया और जमीन में गिर गया। वहां तैनात एफएमआर शुभम पंवार ने यात्री की स्थिति को देखते हुए तत्काल सीपीआर और ऑक्सीजन दिया। शुभम द्वारा बताया गया कि तीर्थ यात्री का ऑक्सीजन लेवल गिर कर 28 पर आ गया था। उनकी स्थिति को देखते हुए मैंने सीपीआर और ऑक्सीजन दिया। उनका ऑक्सीजन लेवल 90 तक लाया गया। उसके बाद मैंने यात्री को स्वास्थ्य केंद्र लाया जहां डॉक्टर ने उनका स्वास्थ्य परीक्षण और उपचार किया।
सीएमओ डॉ. केएस चौहान ने बताया कि जनपद के दोनों धाम में पर्याप्त डॉक्टर्स की तैनाती है। साथ ही आवश्यक उपकरण, दवाई, ऑक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता है। डॉक्टर्स द्वारा नियमित यात्रियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। तथा यात्रियों को यात्रा करने के दौरान जरूरी परामर्श भी दिया जा रहा है। चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं को जहां शासन प्रशासन लगातार सुगम व सुरक्षित बनाने में जुटी हुई है। वहीं तीर्थ यात्रियों के स्वास्थ्य का भी हर सम्भव ख्याल रख रही है। जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा श्री यमुनोत्री धाम पैदल मार्ग के हर पड़ाव पर अस्थाई स्वास्थ्य केंद्र स्थापित किये है। जहां यात्रियों की नियमित स्क्रीनिग व स्वास्थ्य चेकअप किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त पैदल मार्ग पर एफएमआर की तैनाती की गई है। ताकि अचानक किसी भी यात्री का स्वास्थ्य खराब होने पर उनको स्वास्थ्य सुविधा दी जा सकें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें