जोशीमठ (चमोली)। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बुधवार को ज्योतिर्मठ पहुंचकर ज्योतिषपीठ के शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती का आशीर्वाद प्राप्त किया। त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि वासुदेवानंद सरस्वती ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य और एक सिद्ध संत हैं और वह बदरीनाथ की यात्रा से लौटे हैं। यात्रा कर लौटे किसी सिद्ध संत के दर्शन कर पाना मेरा सौभाग्य है। महाराज श्री के दर्शन करने से मैं धन्य हो गया। शंकराचार्य ने त्रिवेंद्र रावत के शासनकाल में किए गए कार्यों की सराहना की। इस मौके पर पूर्व राज्य मंत्री शेर सिंह सत्याल, रिपुदमन सिंह रावत, पीठ पुरोहित ऋषि प्रसाद सती, लक्ष्मण सिंह फरकिया, जगदीश सती, प्रदीप फर्स्वाण, नीतीश चैहान, आलोक भट्ट, प्रदीप नौटियाल आदि कई लोगों ने शंकराचार्य से आशीर्वाद लिया।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें