उत्तरकाशी (कीर्तिनिधी सजवाण)। आज सुबह थाना धरासू क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोटधार के पास एक गाड़ी गिरने की सूचना मिली सूचना मिलते ही उ0नि0 अनूप नयाल मय पुलिस बल मय आपदा उपकरण के मौके पर पहुंचे। जहां पर चौकी वनचौरा की टीम मौजूद थे। मौके पर एक कार मारुती वैन नंबर UK 10TA 9898 खाई में लगभग 50 मीटर नीचे गिरी हुई थी । जिसमें भगवान सिंह पुत्र रतन सिंह निवासी ग्राम सूरी पट्टी दशगी थाना धरासु जिला उत्तरकाशी सवार थे। उक्त वाहन सुबह 07.30 बजे दुर्घटना ग्रस्त हो गया था । जिसकी सूचना मिलते ही निकटवर्ती चौकी की टीम मौके पर पहुंचकर अन्य लोगों की मदद से बाहर निकाल कर सड़क पर लाया गया है। जिसके दाहिने हाथ में बाएं पैर में फैक्चर है जिसको 108 के माध्यम से CHC चिन्यालीसौड़ लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर द्वारा उनको हायर सेंटर रेफर किया गया।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें