गोपेश्वर (चमोली)। स्थानीय निकाय उप चुनाव को निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए मतदान कार्मिकों को प्रथम प्रशिक्षण पीजी कालेज गोपेश्वर के जिम हॉल में दिया गया। जिसमें एक जोनल मजिस्ट्रेट, दो सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा 92 मतदान कार्मिकों सहित कुल 95 कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया।
मतदान कार्मिकों को मतपत्र से मतदान करने, मतपेटी को सील करने, तथा खोलने का प्रशिक्षण दिया गया। मास्टर ट्रेनर ने कहा कि प्रशिक्षण में जो भी जानकारी दी जा रही है उनको भलीभांति सीख लें, जो भी शंका हो उसका अवश्य समाधान कर लें, ताकि निर्वाचन के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या न हो। उन्होंने कहा कि मतदेय स्थल के 100 मीटर की परिधि में प्रचार-प्रसार की साम्रगी कतई न लगने दी जाए और मतदाताओं के फोटो पहचान पत्र के साथ ही आयोग की ओर से मान्य अन्य दस्तावेजों का सावधानी से परीक्षण कर नामावलियों से मिलाकर मतदान कराएं। ताकि किसी प्रकार की त्रूटि न हो
प्रशिक्षण टीम के नोडल भाकूनी, मास्टर ट्रेनर मनोज तिवारी, प्रशिक्षक अनूप खण्डूडी, खेम सिंह, केसी पन्त, विनोद पुरोहित तथा जयबीर रावत सहित एपीडी आनन्द सिंह, अर्थ संख्या अधिकारी विनय जोशी आदि मौजूद थे।