चमोली। उत्तराखंड कुलसारी में आयोजित अभिनीत बंधाणी महोत्सव के द्वितीय दिवस पर लोक कलाकारों ने आकर्षक कार्य क्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोहा। कार्य क्रम की शुरुआत भगवान शिव गणों पर आधारित वीर नृत्य से हुयी,बाल कवि कार्तिक तिवारी व शंकर खाती ने कविता पाठ किया बंधाणी संस्था के कलाकारों ने दुर्गा मंचन मधु कैटव बध का शानदार मंचन किया। ब्रह्मकुमारी ओम शांति मिशन की बहन मंजू देवी जी ने नशा उन्मूलन व पर्यावरण संरक्षण पर विशेष जानकारी दी। देहरादून से आये कलाकारों ने गंगा की व्यथा मनुष्य की दशा प्रस्तुत कर पर्यावरण जल संरक्षण पर बेहतरीन प्रस्तुति दी,महिला मंगल दल कुलसारी ने शराब नी पीवा पर लोक नृत्य,चाचडी व झूमेलो प्रस्तुत किया। संस्कृति विभाग से नव ज्योति कला मंच के कलाकारों ने देवी भगवती कुशल रखया व लोक गायिका रैनू वाला नौना चदंना की प्रस्तुति दी। लोक कलाकार महेश ने बांसुरी वादन पर मैया डाडियू कांटयू का मुल्क जैलू बसंत ऋतु मां जैयी पर सबको मंत्र मुग्ध कर दिया। इस अवसर पर विधायक भूपाल राम टम्टा अपने संबोधन में कहा मेले विकास के द्योतक होते हैं इस प्रकार के मेलो से बहुत सी प्रतिभा का जन्म होता है।नारायण बगड़ के प्रमुख यशपाल नेगी जल ने कहा मेले लोक संस्कृति के संरक्षण के लिए आवश्यक है,इस प्रकार के मेलो से मातृशक्ति को नमी पहचान मिली है। प्रधान संघ के अध्यक्ष मोनू सती राकेश जोशी पूर्व प्रमुख अध्यक्ष भाजपा रणजीत सिंह नेगी ,मनोहर चंदोला जी,गिरीश चमोला खिलाफ सिंह बिष्ट,गंजे सिंह भण्डारी नंदू बहुगुणा भगत सिंह नेगी मनीष सती क्षेत्र पंचायत हरेंद्र बिष्ट मेला सदस्य प्रेम देवराडी, अनिल मिश्रा व्यापार संघ के अध्यक्ष महिपाल सिंह भण्डारी जी क्षेत्र पंचायत मधु देवी थराली थाने से एस आई हेमा कुनियाल सुभाष चन्द्र, ग्राम प्रधान कैलाश देवराडी नरेश पंकज उमेश अभिषेक शान्ति, भागचंद आदि सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे मंच का संचालन प्रवक्ता रमेश देवराडी ने किया

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें