गोपेश्वर (चमोली)। जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में रेडियोलाॅजिस्ट की व्यवस्था किये जाने की मांग को लेकर शुक्रवार को व्यापार संघ ने मुख्य चिकित्साधिकारी को ज्ञापन दिया है।
व्यापार संघ अध्यक्ष अनूप पुरोहित का कहना है कि जिला चिकित्सालय में विगत एक माह से वर्तमान रेडियोलाॅजिस्ट के अवकाश पर होने के कारण अल्ट्रासाउंड के लिए पहुंच रहे मरीजों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मरीजों को प्राइवेट अल्ट्रा साउंट केंद्रों में भारी धनराशि चुकानी पड़ रही है। जिससे गरीब लोगों को आर्थिक बोझ पड़ रहा है। वहीं जिला चिकित्सालय में आ रहे मरीजों को चिकित्सालय में दवा उपलब्ध नहीं हो पा रही है उन्हें बार मेडिकल स्टोर से दवा लेने की सलाह दी जा रही है। जबकि जिला चिकित्सालय के भीतर ही जन औषधी केंद्र बना है लेकिन वहां से दवाईयां लेने के लिए मरीज को सलाह न दिया जाना दुःखद है। उनका कहना है कि एक ओर सरकार जन औषधी केंद्र को बढ़ावा दिए जाने की बात कर रही है वहीं चिकित्सक बाहर से दवाओं को मंगवा रहे है जो कि चिकित्सा विभाग की लापरवाही को दर्शाता है। उन्होंने सीएमओ से मांग की है कि इन समस्याओं को त्वरित गति से निस्तारण किया जाए।