थराली (चमोली)। थराली विकासखंड की शिक्षिका सुमन रानी फरस्वाण राष्ट्रीय शिक्षक संवाद सावित्रीबाई फुले एजुकेशन अवार्ड से सम्मानित किया गया
यह सम्मान समारोह दिल्ली लोधी रोड इंडियन सोशल इंस्टीट्यूट में हुआ। जिसमें 20 राज्यों के शिक्षकों को सम्मानित किया गया और राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 शिक्षकों की समस्याएं शैक्षिक, नवाचार पाठ्यक्रम, समस्याओं के समाधान एवं कई शैक्षिक संवाद पर विचार विमर्श किया गया। सुमन रानी फरस्वाण सरकोट के प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाचार्य के पद पर तैनात है। उनकों सम्मान दिए जाने पर विद्यालय परिवार सहित अभिभावकों ने उनको बधाई दी और कहा कि शिक्षिका को इस सम्मान मिलने पर पूरे विद्यालय परिवार के साथ ही क्षेत्र का गौरव बढ़ा है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें