थराली (चमोली)। चमोली जिले के नारायणबगड विकास खंड के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय संकोणट में अध्यापकों की मांग को लेकर बुधवार को ग्रामीणों ने एक ज्ञापन उच्च शिक्षा निदेशक को भेजा है। जिसमें लंबे अर्से से शिक्षकों के रिक्त पदों पर नियुक्ति न होने से नाराज अभिभावकों ने ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद आंदोलन करने की चेतावनी दी है।
ग्राम प्रधान सणकोट प्रेम सिंह बुटोला, अभिभावक अंशी देवी, कविता देवी, यशपाल सिंह का कहना है कि वर्ष 2008 से विद्यालय में गणित, अंग्रेजी, विज्ञान जैसे महत्वपूर्ण विषयों में शिक्षकों के पदों पर नियुक्ति न होने से उनके नौनिहालों का भविष्य चैपट हो रहा है, लेकिन शिक्षकों की तैनाती के नाम पर उन्हें हर बार आश्वासनों का झुनझुना थमा दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में विद्यालय में कक्षा छह से कक्षा 10 तक विद्यालय में 63 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। लेकिन अध्यापन कार्य के लिए सिर्फ तीन शिक्षकों की तैनाती है और वो भी हिंदी, सामाजिक विज्ञान और व्यायाम के हैं। ऐसे में यहां पढ रहे नौनिहालों का भविष्य क्या होगा इसका बखूबी अंदाजा लगाया जा सकता है। अभिभावकों का कहना है कि ग्रीष्मकालीन अवकाश की समाप्ति से पूर्व विद्यालय में शिक्षकों की पूर्ण तैनाती न की गई तो वे आठ जुलाई से शिक्षकों की नियुक्ति की मांग को लेकर अपना आंदोलन शुरू कर देंगे। ग्राम प्रधान प्रेमसिंह बुटोला ने कहा कि आंदोलन के पहले दिन आठ और नौ जुलाई को विद्यालय में तालाबंदी की जाएगी। तथा बीईओ कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इसके बाद भी शिक्षकों की नियुक्तियां न हुई तो सभी अभिभावक 10 जुलाई से सामूहिक रूप से आमरण अनशन शुरू कर देंगे जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती हैं। ज्ञापन में ग्राम प्रधान प्रेम सिंह बुटोला, अंशी देवी बुटोला, कविता देवी, रेखा देवी, हरेन्द्र सिंह नेगी, यशपाल नेगी आदि शामिल है।