गोपेश्वर (चमोली)। बदरीनाथ हाइवे पर चमोली से से आगे बाजपूर नामक स्थान पर गुरूवार अपराह्न दो बजे के आसपास पहाड़ी से पत्थर गिरने वाहन में सवार छह लोगों में से दो लोग घायल हो गये है। जबकि चार लोग सुरक्षित है। घायलों को उपचार के लिए कर्णप्रयाग चिकित्सालय ले जाया गया है।
पुलिस अधीक्षक चमोली के कार्यालय से मिली सूचना के अनुसार बदरीनाथ से कर्णप्रयाग की तरफ जा रहे वाहन ब्रेजा यूपी 16 बीके 7960 के ऊपर बाजपुर चाडा के पास चट्टान से पत्थर गिरने पर विपिन पुत्र नरेंद्र कुमार 26 वर्ष निवासी मयूर बिहार दिल्ली को चोट लगी है जिसको की उसके परिजन प्राइवेट वाहन से कर्णप्रयाग ले गए है। जबकि अन्य घायल सुमन पत्नी नरेंद्र उम्र 58 वर्ष को एनएच के वाहन से इलाज के लिए नंदप्रयाग भेज दिया गया है। वाहन में सवाद सौरभ, नरेंद्र, पिंकी, परी सुरक्षित है। वाहन को मौके से हटाकर वाहनों की आवाजाही सुचारू कर दी गई है।