गोपेश्वर (चमोली)। पुलिस लाईन गोपेश्वर स्थित सभागार में पुलिस विभाग से अपनी अधिवर्षता आयु पूर्ण करने पर सेवानिवृत्त हो रहे पांच पुलिस कर्मियों का विदाई कार्यक्रम आयोजित किया गया।
पुलिस उपाधीक्षक धन सिंह तोमर ने कहा कि सेवानिवृत्त होने के बाद भी पुलिस कर्मी अपना कर्तव्य निर्वहन करते हुए समाज की बुराइयों को दूर कर सकता है। पुलिस विभाग में रहते हुए अफसरों के अधीन कार्य करना पड़ता है जबकि सेवानिवृत्त होने के बाद स्वतंत्र रूप से कार्य कर सकता है और समाज में फैली बुराइयों को जागृति लाकर दूर कर सकता है। पुलिस कर्मी सदैव ड्यूटी पर होता है वह कभी भी रिटायर नहीं होता जो कि उसने ट्रेनिंग के दौरान पुलिस विभाग से शिक्षा प्राप्त की है वह सदा उसके साथ रहती हैं। सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों से कहा कि यदि आपको भविष्य में कोई विभागीय समस्या उत्पन्न होती है तो आप अपनी समस्या हमें बता सकते हैं। आपकी समस्या का जल्द से जल्द निस्तारण कराया जाएगा। पुलिस विभाग में आपकी इस सेवा के प्रति हृदय से आभारी है और इनके सेवानिवृत्त के पश्चात जीवन के सुखमय, मंगलमय एवं दीर्घायु होने की शुभकामनाएं देते है। सभी के उज्ज्वल भविष्य एवं सेवानिवृत्त के उपरान्त स्वस्थ जीवन की कामना के साथ भावभीनी विदाई दी गयी। इस दौरान प्रतिसार निरीक्षक रविकांत सेमवाल, यातायात निरीक्षक प्रवीण आलोक आदि मौजूद थे।
ये हुए सेवानिवृत्त
उप निरीक्षक दशरथ सिंह, 40 वर्ष, 04 माह, 29 दिवस की सराहनीय सेवा
उप निरीक्षक जयवीर सिंह 40 वर्ष,01 माह, 29 दिवस की सराहनीय सेवा
सिपाही चमन सिंह 13 वर्ष, 07 माह, 11 दिवस की सराहनीय सेवा
अनुचर सुशीला देवी 29 वर्ष , 01 माह, 08 दिवस की सराहनीय सेवा
सिपाही वीरेन्द्र सिंह 13 वर्ष,07 माह, 11 दिवस की सराहनीय सेवा (ऐच्छिक सेवानिवृत्त)