नारायणबगड (चमोली)। चमोली जिले कके नारायण बगड़ विकास खंड के विनायक गांव में गुरूवार को मां भवानी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के बाद उसे नव निर्मित मंदिर मे स्थपित किया गया और इसके साथ ही मार्कण्डेय पुराण कथा का शुभारंभ हुआ।
इस अवसर पर कथा वाचक ब्यास शिव प्रसाद सती ने कहा कि जब जब धर्म की हानि होती है तो मां सिंह भवानी उस विपदा हो हरने पहुंच जाती है। मूर्ति को मंदिर में स्थापित करने से पूर्व मूर्ति को ढोल दमाउ और गाजे बाजों के साथ गंगा स्नान के लिए ले जाया गया। जिसमें गांव के सभी लोगों ने भागेदारी की। इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रदीप बुटोला, बलबीर बुटोला, प्रेम बुटोला, मनोज बुटोला, जयवीर बुटोला, ममंद अध्यक्ष हेमंती देवी, कोषाध्यक्ष हीरू बुटोला, युमंद अध्यक्ष अमन बुटोला, मोहित बुटोला, रामसिंह आदि मौजूद थे।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें