कोटद्वार। आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत समाज में भाईचारा और सांप्रदायिक सौहार्द का संदेश देने के लिए आरपीएफ की ओर से एक बाइक रैली निकाली जा रही है। रैली शुक्रवार सुबह को कोटद्वार स्टेशन पर पहुंची, जहां आरपीएफ कर्मियों का स्वागत किया गया। इसके बाद रैली हरिद्वार के लिए रवाना हो गई।
शुक्रवार को आरपीएफ के 25 जवानों की टोली बाइक रैली के रूप में कोटद्वार पहुंची। जहां स्टेशन पर जवानों ने भाईचारा और प्रेम बनाए रखने का संदेश दिया। आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक नजीबाबाद प्रताप सिंह नेगी ने रैली में आए जवानों का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि आरपीएफ की ओर से अमृत महोत्सव के तहत एक बाइक रैली निकाली जा रही है, जिसका शुभारंभ बीती चार जुलाई को मुरादाबाद स्टेशन से हुआ था। इसके बाद रैली बरेली, अमरोहा, काकोरी और नजीबाबाद से होती हुई शुक्रवार सुबह कोटद्वार पहुंची। अल्प विश्राम के बाद रैली हरिद्वार की ओर से रवाना हो गई। रैली हरिद्वार, रुड़की, हापुड़, गजरौला होते हुए 13 जुलाई को दिल्ली पहुंचेगी ।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें