गोपेश्वर(चमोली)। चमोली जिले के पोखरी विकास खंड के नगर पंचायत क्षेत्र गुनियाला में शुक्रवार को सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत जिला सेवा योजन अधिकारी मुकेश प्रसाद ने जनता की समस्याओं को सुना और उनके समाधान का भरोसा दिलाया।
गुनियाला में ग्रामीणों ने सड़क, शिक्षा, बिजली, पेयजल, बाल विकास परियोजना, स्वास्थ्य, खाद्यान्न और कृषि-उद्यान से संबंधित समस्याओं से सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम में सेवा योजना अधिकारी के समक्ष रखी। ग्रामीणों ने कहा कि सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम में इससे पूर्व भी कई बार क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर शिकायत की गई, लेकिन वर्तमान तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। ऐसे में लोगों का विश्वास शासन-प्रशासन से उठ रहा है। ग्रामीणों सड़क और शिक्षा व्यवस्था और लचर स्वास्थ्य सेवा को लेकर ग्रामीणों की परेशानियों से अवगत कराया।
वहीं सेवा योजना अधिकारी मुकेश प्रसाद ने ग्रामीणों को उनकी प्रमुख समस्याओं को शासन-प्रशासन तक पहुंचाने का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर खाद्य निरीक्षक जयकृत बिष्ट, विद्युत विभाग के अंवर अभियंता धीरेन्द्र भंडारी, सभासद हनुमंत कंडारी आदि मौजूद थे।