गोपेश्वर। चमोली जिले में सांय को भारी वर्षा से गोपेश्वर मुख्यालय की सड़क नाले में तब्दील हो गई है। जिले में दिनभर मौसम साफ रहने के बाद सांय को तेज मूसलाधार वर्षा से गोपेश्वर बस स्टेशन से पुलिस लाइन तक सड़क नाले में तब्दील हो गई है। वहीं आस-पास की कई दुकानों में पानी घुसने से व्यापारियों में खासा आक्रोश है। सड़क पर जहां भारी मात्रा में पानी आने से व्यापारी परेशान हैं वहीं आमजन भी इस बारिश के पानी से खासे परेशान हुए हैं। कहा कि सड़क पर वर्षा के पानी की निकासी न होने से सड़क का पानी दुकानों में घुस गया है । जिस पर व्यापारियों ने आक्रोश व्यक्त किया है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें