पोखरी (चमोली)। चमोली जिले के पोखरी विकास खंड मुख्यालय पर रविवार को अतिथि शिक्षक संघ की एक बैठक संपन्न हुई जिसमें विद्यालयों में स्थायी शिक्षक आने पर अतिथि शिक्षको को हटाये जाने पर रोष व्यक्त किया गया। अतिथि शिक्षकों ने सरकार से मांग की कि उनका भविष्य सुरक्षित किया जाए।
पोखरी ब्लाॅक अतिथि शिक्षक संघ के अध्यक्ष राकेश लाल ने कहा कि पूर्व में सरकार ने अतिथि शिक्षकों को आश्वासन दिया था कि किसी भी दशा में अतिथि शिक्षकों को हटाया नहीं जायेगा लेकिन वर्तमान समय में सीधी भर्ती, प्रमोशन और सरप्लस के आधार पर कई अतिथि शिक्षको की सेवाओं को समाप्त कर दिया गया है ऐसे में उनका भविष्य अंधकारमय बना हुआ है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि सीधी भर्ती, सरप्लस अथवा प्रमोशन पर विद्यालय में स्थायी शिक्षक के आने के बाद अतिथि शिक्षकों का समायोजन किया जाए ताकि उनका भविष्य सुरक्षित हो सके। साथ ही उन्होंने कहा कि कई स्थानों पर वेतन विसंगतियां भी देखी जा रही है। कहीं पर अतिथि शिक्षकों को जून माह के अवकाश का वेतन नहीं दिया जा रहा है तो कहीं जनवरी माह में पड़ने वाले शीतकालीन अवकाश का जबकि अन्य शिक्षकों को वेतन जारी किया जाता है। उन्होंने सरकार से इस विसंगति को भी दूर करने की मांग की है। बैठक में ब्लॉक महामंत्री कपिल देव पंवार, मीडिया प्रभारी दुर्गेश नौटियाल, सह सचिव बीना नौटियाल, उपाध्यक्ष पुष्पा गोसाई, अनूप नेगी, माहेश्वरी परमार, माधुरी, नीमा शाह, कांति टम्टा, कविता नेगी, दीवान रुद्रदेव सिंह, राम किशन, कमलेश आदि मौजूद थे।