posted on : January 13, 2021 10:31 pm
देहरादून : कोरोना वायरस (coronavirus) संक्रमण को लेकर उत्तराखंड में आज भी राहत वाली खबर नहीं है। स्वास्थ्य विभाग से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तरखंड राज्य में 209 लोग कोरोना संक्रमित मिले है. जिसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमित लोगो की संख्या 94170 हो गयी है. आपको बताते चले अभी तक 88761 coronavirus संक्रमित लोग उत्तराखंड राज्य में ठीक हो चुके है तथा प्रदेश में टोटल एक्टिव केस 2552 एवं टोटल मृत्यु 1593 है. आज अल्मोड़ा में 06, बागेश्वर 02, चमोली 03, चम्पावत 00, देहरादून 97, हरिद्वार 19, नैनीताल 45, पौड़ी 07, पिथौरागढ़ 12, रुद्रप्रयाग 01, टिहरी 05, उधमसिंहनगर 10 और उत्तरकाशी में 02 मरीज मिले हैं।


हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
