पोखरी (चमोली)। जिले के पोखरी विकास खंड के राजकीय इंटर कालेज गोदली में विभिन्न विषयों के रिक्त शिक्षकों के पदों को भरे जाने की मांग को लेकर छात्रों और अभिभावकों का धरना दूसरे दिन बुधवार को भी जारी रहा, वहीं खंड शिक्षा अधिकारी पोखरी के धरना स्थल पर पहुंच कर अभिभावकों को मनाने का प्रयास किया गया लेकिन अभिभावक शिक्षकों की तैनाती की मांग पर अडे़ रहे।

बता दें कि राजकीय इंटर कालेज गोदली में 250 से अधिक छात्र-छात्राएं अध्ययनरत है, लेकिन विद्यालय में भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान सहित विभिन्न विषयों के प्रवक्ताओं के आठ और एलटी में चार पद रिक्त चल रहे हैं। इसके साथ ही विद्यालय में एनसीसी खोलने, क्षेत्र में यातायात सुचारू करने, विद्यालय परिसर में भूस्खलन के समाधान करने की मांग की जा रही है। अभिभावक संघ के अध्यक्ष किसान सिंह का कहना है कि इन मांगों को लेकर कई बार आवाज उठाई गई है पर उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है, वहीं क्षेत्र पंचायत सदस्य राधा रानी ने जल्द शिक्षिकों की जल्द नियुक्ति न होने पर भूख-हड़ताल किये जाने की धमकी दी है।

इधर, खण्ड शिक्षा अधिकारी डॉ. भास्कर चंद्र वेवनी ने विद्यालय के निरीक्षण पर पहुंचकर अभिभावकों से चर्चा की और कहा जब तक शिक्षक नहीं आते तब तक प्रोजेक्टर के जरिए दूसरे विद्यालयों से आनलाइन से पठन-पाठन का कार्य जारी रहेगा, लेकिन अभिभावकों कहना है जब तक शिक्षिकों की नियुक्ति नही हुई धरना जारी रहेगा। इस अवसर पर अभिभावक संघ के अध्यक्ष किसान सिंह, राजभर सिंह राणा, क्षेत्र पंचायत सदस्य मसोली राधा रानी रावत, महेन्द्र सिंह, चन्द्र सिंह, श्रीगढ जगदीश लाल, मानसिंह, रघुवीर सिंह,  रजनी देवी, विनिता देवी, देवेश्वरी देवी, सरस्वती देवी, मीना देवी, महादीप, रमेश सिंह आदि मौजूद थे।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
                   
                                                         

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!