पिथौरागढ़। गुरुवार को कलक्ट्रेट परिसर पिथौरागढ़ में सदभावना दिवस की शपथ दिलाई गई जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान द्वारा अभिनव प्रयास करते हुए जिला कार्यालय में कार्यरत महिला कार्मिक शांति जोशी के माध्यम से सद्भावना की सपथ दिलाई है। सदभावना दिवस पर भारत के दिवंगत भूतपूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी को याद करते हुए कहा कि भारत के सभी धर्मों के बीच सामुदायिक समरसता, राष्ट्रीय एकता, शांति, प्यार और लगाव को लोगों में बढ़ावा देने के उद्देश्य से आज हम सदभावना दिवस मना रहे है और मनाते आए हैं। सदभावना दिवस 19 अगस्त को जन्माष्टमी अवकाश होने पर 18 अगस्त को मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य प्रशासनिक अधिकारी भगवत प्रसाद पांडेय सहित सभी अधिकारी कार्मिक उपस्थित रहे।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें