रूडकी । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ रुड़की की सायशाखा के स्वमसेवक वृंदावन प्रेम मंदिर, इस्कॉन मंदिर, श्री कृष्ण जन्मभूमि, पंडित दीनदयाल उपाध्याय संस्थान, देव दर्शन कर लौटे। देव दर्शन में गए स्वयं सेवकों को संबोधित करते हुए प्रांत धर्म जागरण प्रमुख ऋतुराज ने कहां की भारत भूमि देवभूमि है इस भूमि पर ऋषि-मुनियों देवों ने अवतार लेकर मानव रूप में संघर्षों का सामना करते हुए अपने आचरण से मर्यादा स्थापित की। राम, कृष्ण, गौतम, नानक, महावीर के उन स्थानों पर जाकर उनसे कर्तव्य की प्रेरणा मिलती है। जिला संघचालक प्रवीण ने कहा कि रुड़की नगर की साय शाखाओं के बाल स्वयंसेवक में देव दर्शन भ्रमण द्वारा कई गुणों का रोपण मन, मस्तिष्क में होगा देव दर्शन में आकाश, क्रांति, आशीष, अश्वनी, शशि, अरविंद, सतीश, कुणाल, मदन, हरि ओम, लविश, सौरभ, वासु, कोशिक, राम तीरथ, मिथिलेश, संजय, राम तीरथ, संदीप सहित 50 स्वयं सेवक भ्रमण में गए। यह जानकारी जिला प्रचार प्रमुख रुड़की सहदेव सिंह पुंडीर के द्वारा दी गयी ।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें