पिथौरागढ़। जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट परिसर स्थित वीसी कक्ष में ली तथा संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए बैठक में राजस्व, परिवहन, पुलिस, स्वास्थ्य, सड़क निर्माण आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
सड़क सुरक्षा से संबंधित गतिविधियों की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने एआरटीओ से कहा कि लोगों द्वारा परिवहन विभाग के नियमों का उल्लंघन करते हुए मनमाने डिजाइन में नंबर प्लेट वाहनों पर चस्पा की जा रही हैं जिसे रोकने हेतु अभियान चलाकर सम्बधितों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए ताकि लोग परिवहन विभाग के मानकानुसार ही अपने वाहनों में नंबर प्लेट चस्पा करें। जिलाधिकारी ने परिवहन, पुलिस व राजस्व विभाग के अधिकारियों से कहा कि अक्सर देखने में आ रहा है कि लोगों द्वारा फोन पर बात करते हुए दुपहिया एवं चार पहिया वाहनों को चलाया जा रहा है। दुर्घटनाओं को कम करने के उद्देश्य से फोन पर बात करते हुए वाहन चलाना रोका जाना बेहद जरूरी है, इस हेतु लगातार अभियान चलाकर संबंधितों के चालान काटने की कार्रवाई अमल में लायी जाय। जिलाधिकारी ने एआरटीओ को निर्देश दिये कि टैक्सियों में छत के ऊपर आवश्यकता से अधिक सामान लादकर टैक्सी चालकों द्वारा टैक्सियों का संचालन किया जा रहा है जिसे रोकने हेतु भी कार्रवाई अमल में लाई जाए। जिलाधिकारी ने एआरटीओ को जनपद में स्थापित एलईडी पर भी यातायात नियमों का प्रसारण कराने के निर्देश दिए ताकि लोगों को यातायात नियमों की जानकारी हो सके। जिलाधिकारी ने सड़क निर्माण से जुड़े अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़क सुरक्षा के तहत डेलीनेटर्स, क्रैश बैरियर आदि स्थापना कार्यों की रिपोर्ट भी उन्हें उपलब्ध कराई जाए। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारियों को सड़क सुरक्षा को लेकर प्रतिमाह किए जाने वाले चालानों की रिपोर्ट उन्हें प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने ईओ नगरपालिका पिथौरागढ़ को निर्देश दिये कि बस स्टैंड के समीप सड़कों पर खड़ी टैक्सियों को पार्किंग स्थल पर ही पार्क करवाया जाए।
बैठक में उप जिलाधिकारी सुंदर सिंह एआरटीओ नवीन सिंह, यातायात निरीक्षक प्रताप सिंह नेगी, ईओ नगर पालिका परिषद पिथौरागढ़ दीपक गोस्वामी, डीडीएमओ भूपेंद्र मेहर आदि उपस्थित थे।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
                   
                                                         

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!