गोपेश्वर (चमेाली)। गणतंत्र दिवस पर पुलिस मैदान में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक चमोली यशवंत सिंह चैहान ने पुरस्कार देकर उन्हें सम्मानित किया।
पुलिस मैदान में आयोजित म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता में प्रथम ममता पंवार, द्वितीय उषा बुटोला, तृतीय गौरी, पहाड़ी व्यंजन प्रतियोगिता में प्रथम संगीत डिमरी, द्वितीय दुर्गा देवी, तृतीय रेखा देवी, रस्सा कस्सी प्रतियोगिता में प्रथम भावना भंडारी की टीम, द्विती कुसुम पंवार की टीम को सम्मानित किया गया। वहीं बालक बालिकाओं की जलेबी रेस में प्रथम अनिरुद्ध रावत, द्वितीय कार्तिक, तृतीय असीम, नींबू चम्मच दौड़ में प्रथम गौरव, द्वितीय सुजल, तृतीय अक्षिता, सुई धागा रेस में प्रथम शुचि राणा, द्वितीय आराध्या पंवार, तृतीय सौम्या रावत, पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम तमन्ना पंवार, द्वितीय प्रेरणा आर्या, तृतीय हंसिका रावत व रंगीलो प्रतियोगिता में प्रथम हिमांशी, द्वितीय निशा, तृतीय स्थान पर सुषमा रही। जिन्हें पुलिस अधीक्षक ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।