गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले की दूरस्थ निजमूला घाटी के ईराणी सहित पांच गांवों के ग्रामीणों को अब संचार सेवा की लिये नहीं भटकना होगा। यहां ईराणी गांव में जियो कंपनी की ओर से सफल ट्रायल कर दिया गया है। जिससे अब गांवों में सुचारु संचार को लेकर आस बंध गई है।
बता दें कि चमोली जिले में निजमूला घाटी के ईराणी, पाणा, दुर्मी, पगना और झींझी गांवों में वर्तमान तक संचार सेवा शुरु नहीं हो सकी थी। जिसके चलते संचार के इस युग में भी ग्रामीण सूचना के आदान-प्रदान के लिये चिट्ठी का इंतजार करते थे। लेकिन ईराणी के ग्राम प्रधान मोहन सिंह नेगी के प्रयासों व ग्रामीणों की सामुहिक श्रमदान के बूते यहां जियो कंपनी की ओर से गांव के संकटाधार में मोबाइल टावर स्थापित कर दिया गया है। जिससे अब क्षेत्र के सभी गांव संचार सुविधा से जुड़ जाएंगे। शुक्रवार को यहां कंपनी के अधिकारियों ने टावर का सफल ट्रायल कर लिया गया है। जिसके बाद घाटी के ग्रामीणों में संचार से जुड़ने को लेकर खासी खुशी माहौली है। ग्राम प्रधान मोहन सिंह नेगी का कहना है कि क्षेत्र को संचार से जोड़ने के लिये ग्रामीणों का सहयोग अतुलीन रहा है। वहीं क्षेत्रीय विधायक महेंद्र भट्ट के साथ ही अन्य जन प्रतिनिधियों के सहयोग से घाटी को संचार सुविधा से जोड़ा जा सका है।