गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर में एसबीआई आर सेटी की ओर से एमओआरडी के निर्देशानुसार बैंक सखी के लिए छह दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजित किया गया। जिसका समापन सोमवार को मुख्य विकास अधिकारी चमोली हंसा दत्त पांडे ने किया।
छह दिवसीय प्रशिक्षण के बारे में जानकारी देते हुए आर सेटी के निदेशक अखिलेश कुमार ने बताया कि चमोली जिले के विभिन्न विकास खंडों की 22 स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने इस प्रशिक्षण में भाग लिया। इस प्रशिक्षण के उपरांत प्रशिक्षण प्राप्त महिलाऐं अपने गांव में लोगों को बैंकिंग की सुविधा प्रदान करेंगी ताकि लोगों को घर पर ही बैंक की सुविधा उपलब्ध हो सके। उन्होंने बताया प्रशिक्षण के उपरांत अब इन महिलाओं को आॅन लाइन परीक्षा ली जायेगी।
समापन के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाओं की आजीविकास संवर्द्धन में यह प्रशिक्षण मील का पत्थर साबित होगा। साथ ही ग्रामीणों को अपने घर पर ही बैंकिंग की सुविधा उपलब होने से लोगों को बैंक संबंधी कार्यों को संपादित करने में सुविधा मिलेगी। इस अवसर पर लीड बैंक अधिकारी चमोली प्रताप सिंह राणा, निदेशक अखिलेश कुमार, संकाय सदस्य डीएस राणा, सहायक गजेंद्र गैरोला, चंद्रमोहन नेगी आदि मौजूद थे।