गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले में शासन के आदेशों के अनुपालन में सोमवार को माध्यमिक और जूनियर स्तर के 484 विद्यालयों का संचालन शुरु कर दिया गया है। लाॅकडाउन के 11 माह बाद विद्यालयों के खुलने से छात्राओं और शिक्षकों में खासा उत्साह देखने को मिला। जिले में अच्छी संख्या में शिक्षक और छात्र विद्यालय पहुंचे। अभी यहां शिक्षकों द्वारा आॅन लाइन के माध्यम से छात्रों का पठन पाठन कार्य संचालित किया जा रहा था।
जिला शिक्षा अधिकारी (बेसिक) नरेश कुमार हल्दियानी ने बताया कि विद्यालयों में कक्षा संचानल के लिये कोविड नियमों के पालन के निर्देश दिये गये हैं। विद्यालयों को थर्मल स्केनर, सेनेटाइजर व अन्य आवश्यक वस्तुओं की खरीद के लिये विद्यालयों को वित्त की व्यवस्था की गई है। वहीं कक्षाओं में शारीरिक दूरी के साथ छात्र-छात्राओं के बैठक की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि जिले में 240 माध्यमिक व 244 जूनियर स्तर के विद्यालयों का संचालन शुरु किया गया है। जबकि प्रथमिक स्तर के विद्यालयों का अभी संचालन शुरु नहीं किया गया है।