देहरादून : उत्तराखण्ड़ प्राविधिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 2023 के दूसरे दिन ऊंची कूद महिला वर्ग में राजकीय पॉलीटेक्निक देहरादून की दर्शीता नौटियाल, राजकीय पॉलीटेक्निक बांसबंगड की मीमाशां आर्य तथा राजकीय महिला पॉलीटेक्निक अल्मोड़ा की मीनाक्षी तिवारी ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया। ऊंची कूद पुरूष वर्ग में राजकीय पॉलीटेक्निक कनालीछीना के निर्मल भट्ट, राजकीय पॉलीटेक्निक बाजपुर के अभिषेक कुमार तथा राजकीय पॉलीटेक्निक पोखरी के दिव्याशुं ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया। गोला फेंक महिला वर्ग में राजकीय पॉलीटेक्निक चिन्यालीसौड़ की आंचल पंवार, राजकीय पॉलीटेक्निक देहरादून की भावना तथा राजकीय पॉलीटेक्निक अल्मोड़ा की योगिता भोज ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया। गोला फेंक पुरूष वर्ग में राजकीय पॉलीटेक्निक बांस के सौरभ कुमार बेरी, राजकीय पॉलीटेक्निक गौचर के सार्थक पुजारी तथा राजकीय पॉलीटेक्निक काशीपुर के वंश गौड ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया।

400 मीटर दौड़ महिला वर्ग में राजकीय पॉलीटेक्निक नरेन्द्रनगर की पायल नेगी, राजकीय महिला पॉलीटेक्निक देहरादून की कोमल तथा राजकीय पॉलीटेक्निक श्रीनगर की शालिनी ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर दौड़ पुरूष वर्ग में राजकीय पॉलीटेक्निक टनकपुर के प्रियांशु बोहरा, राजकीय पॉलीटेक्निक द्वाराहाट के करन चन्द्र आर्य तथा राजकीय पॉलीटेक्निक श्रीनगर के अभिषेक रावत ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर उत्तराखण्ड़ प्राविधिक शिक्षा विभाग के निदेशक  आरपी गुप्ता, उत्तराखण्ड़ प्राविधिक शिक्षा परिषद रूड़की के सचिव देशराज, संयुक्त निदेशक डॉ. राजेश उपाध्याय एवं एए हाशमी, संयुक्त सचिव आईआरडीटी डॉ. मुकेश पाण्डे, उपनिदेशक एसके वर्मा, एमके कन्याल, प्रधानाचार्य आलोक मिश्रा, आरपी यादव, ओमकार शर्मा, विकास गुप्ता, एके सिंह, सुरेश कुमार, संयोजक मीडिया समिति दिनेश कन्जोलियाआदि मौजूद रहे।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
                   
                                                         

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!