गोपेश्वर (चमोली)। घरेलु और व्यावसायिक गैस के दामों में बढ़ोत्तरी के विरोध में गुरूवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर में प्रदर्शन कर मुख्य तिराहे पर केंद्र और प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया। सरकार से मांग की कि बढ़े हुए दामों को शीघ्र वापस लें।
कांग्रेस के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष आनंद सिंह पंवार ने कहा कि वैसे ही आम जनता मंहगाई से त्रस्त है उपर से सरकार ने होली के तोहफे के रूप में गैस के दामों में बढ़ोत्तरी कर आमजन को और अधिक मंहगाई में छोंक दिया है। उन्होंने कहा कि एक ओर सरकार गरीबों को साल में दो सिलेंडर मुफ्त में देने की बात कर रही है उपर से आमजनता की जेब ढीली करने पर लगी है। उन्होंने कहा कि यह सरकार जनता के हितों की रक्षा के बजाय उनका अहित करने में लगी है जिसे बर्दास्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने सरकार से मांग की है बढ़े हुए दामों को शीघ्र वापस लिया जाए अन्यथा कांग्रेस पार्टी जनता के साथ मिलकर देश और प्रदेश व्यापी आंदोलन के लिए विवश होगी। इस अवसर पर बरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष आनंद सिंह पंवार, नगर अध्यक्ष योगेंद्र बिष्ट, ब्लाक अध्यक्ष गोविंद सिंह सजवाण, पीसीसी सदस्य अरविंद नेगी, दीवानसिह बिष्ट, हरेंद्र राणाध्महेन्द्र नेगी, धीरेन्द्र गरोडिया, ऊषा रावत, संदीप झिंक्वांण, मनीष नेगी, जगत लाल, यूथ जिलाध्यक्ष सूर्य प्रकाश पुरोहित, जयवीर नेगी, गोपाल रावत, पुष्कर सूरी, वीरेन्द्र बत्र्वाल, दर्शन लाल, मदनलाल, प्रताप लाल, किशोरी लाल आदि मोजूद थे।